युवा नेता आलोक शुक्ला ने पौधारोण कर मनाया जन्म दिन

-आशीर्वाद के रूप में पौधारोपण करने नागरिकों से की अपील

भिण्ड 24 जून। मेहगांव विधायक तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के बड़े पुत्र युवा नेता आलोक राकेश शुक्ला का जन्मदिन मनाया गया। आलोक शुक्ला ने अपने जन्म दिन पर पौधारोपण किया, साथ ही आशीर्वाद के रूप में नागरिकों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है।
युवा नेता आलोक शुक्ला ने जन्मदिन के अवसर पर सर्वप्रथम सुबह नौ बजे ग्वालियर में मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर पहुंचकर दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र में सुख शांति के लिए प्रार्थना की। शुक्ला का उनके समर्थकों द्वारा पिंटू पार्क, गोले का मन्दिर, दीनदयाल नगर, मालनपुर उमंग होटल, गोहद चौराहा तथा मेहगांव में जगह-जगह फूल माला पहनाकर तथा केक खिलाकर भव्य रूप से स्वागत कर जन्मदिन मनाया। इसके बाद उनसे जनपद पंचायत के पीछे मंत्री के बंगले पर मिलने और बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया।

युवा नेता आलोक राकेश शुक्ला ने जन्मदिन पर पौधे लगाए और कहा कि पौधे हर व्यक्ति को लगाना चाहिए। क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद के रूप में वचन दे कि कम से कम अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं, आज आप सबने मुझे इतना स्नेह और प्यार दिया है इसके लिए में आप सबका सदैव ऋणी रहूंगा। मैं अपने सभी मित्रों, समर्थकों और अपने इन भाईयों का हृदय से आभारी हूं कि इन सब ने मिलकर मेरे इस जन्मदिन को इतना विशेष बना दिया। उन्होंने कहा कि मैं सदैव क्षेत्र की जनता के लिए सेवा भाव से खड़ा हूं।