– क्षेत्रीय विधायक ने किया नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का शुभारंभ
भिण्ड 24 जून। क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने सोमवार को नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन भिण्ड नगरीय तहसील का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम अखिलेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष भिण्ड सरोज बघेल, पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक कुशवाह ने नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया।
भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास की नई बयार बहाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए तहसील स्तर का विकास अनिवार्य है इसके लिए निचले स्तर पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है। सरकार द्वारा आवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सडक़ें, पीने का स्वच्छ पानी, नवीन स्कूल भवन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। साथ ही आधारभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार जो भी योजनाएं चला रही हैं उसका वास्तविक लाभ व्यक्ति तक जरूर पहुंचाएं।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जितना सुन्दर यह तहसील भवन है उतना ही बेहतर काम करके दिखाएं, ताकि आमजन को अपने कामों के लिए परेशानी न झेलनी पड़े, भटकना न पड़े। सही समय पर आमजन का काम हो जाए, उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाए इसी उद्देश्य के साथ कार्य करें।