नवकरणीय ऊर्जा मंत्री मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम जारी

भिण्ड, 25 जनवरी। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में गौरवशाली गणतंत्र दिवस-26 जनवरी का जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड के मैदान पर मनाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए मिनिटि-टू-मिनिट कार्यक्रम जारी कर दिया है।
जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री राकेश शुक्ला 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 8.58 बजे आगमन के उपरंात सुबह नौ बजे उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, 9.05 बजे आयोजित परेड का निरीक्षण किया जाएगा, 9.10 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद 9.25 बजे मार्च पास्ट होगा। 9.45 बजे विभिन्न विभागों के माध्यम से तैयार की गई मनोहारी एवं आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 10.45 बजे मुख्य अतिथि परेड, झांकी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
मंत्री शुक्ला ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री राकेश शुक्ला ने जिला एवं प्रदेश वासियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि देश के संविधान में नागरिकों को अधिकार के साथ उनके कर्तव्य भी बताए गए हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से प्रदेश की तरक्की में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरे समर्पण के साथ किए जाने का आग्रह किया है। मंत्री राकेश शुक्ला ने स्वच्छता अभियान में भी नागरिकों से निरंतर सहयोग देने का आह्वान किया है।
डाइट में विशेष भोज में होंगे शामिल
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री राकेश शुक्ला शा. माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुरा डाईट परिसर में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत विशेष भोज में छात्र-छात्राओं के साथ शामिल होकर भोजन ग्रहण करेंगे।
विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री राकेश शुक्ला 26 जनवरी शुक्रवार को सुबह नौ बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में ध्वजारोहरण करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे भिण्ड से कार द्वारा प्रस्थान कर दो बजे मेहगांव पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।