दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर गुरुदेव का लिया आशीर्वाद
भिण्ड, 24 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री विधायक रामनिवास रावत के दतिया और भिण्ड जिला आगमन पर मेहगांव पहुंचने पर कांग्रेस नेता श्योपुर जिले के प्रभारी रामहरी शर्मा एडवोकेट के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही रामनिवास रावत का सम्मान किया गया।
तत्पश्चात रामनिवास रावत जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचे, जहां डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा अर्चना की। तदुपरांत दंदरौआ धाम के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर रामदास महाराज का आशीर्वाद लिया और सबके सुखमय जीवन की प्रार्थना की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामहरि शर्मा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजकिशोर शर्मा कल्लू, देवाशीस जरारिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा बसेडिया, किसान कांग्रेस के नेता सरदार सिंह गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इलियास मोहम्मद खान, जबर सिंह कुशवाह, डॉ. बृजेश मौर्य, रमेश कांकर, नंदकिशोर राठौर नंदू आदि मौजूद रहे।