भिण्ड, 07 अक्टूबर। शा. उत्कृष्ट कन्या विद्यालय लहार में गुरुवार को मद्यनिषेध सप्ताह के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि समय आ गया है जब युवाओं को नशे के विरुद्ध एकजुट होना होगा। उन्होंने उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने घर में अपने भाई, पिता व परिवार के सदस्यों से नशे से दूर रहने का वचन लेंगी। वहीं बीआरसी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि नशे से घर परिवार पूरी तरह बर्वाद हो जाते हैं, नशे से हमें अपने परिवार को बचाना होगा। अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य कोमल सिंह परिहार ने किया।