प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक 28 को इन्दौर में

भिण्ड, 24 जनवरी। पेंशनर एसोसिएशन मप्र का रजिस्ट्रेशन निरस्त हो जाने की वजह से प्रदेश के 4.78 लाख पेंशनर्स के सर्वांगीण उन्नत के लिए प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिसका पंजीयन क्र.25417/23 है। इसकी महासमिति की प्रथम बैठक 28 जनवरी को सुबह 10 बजे गौतम आश्रम सुदामा नगर इंदौर पर आयोजित की गई है।
संगठन के प्रांत अध्यक्ष श्याम जोशी, प्रदेश महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव से निवेदन किया है कि पेंशनरों की लंबित मांगों का निराकरण कर उन्हें लाभ दें, तो पेंशनर आपके आभारी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इंदौर में आयोजित बैठक में प्रदेश के लगभग 30 जिलों के प्रतिनिधियों के साथ आस-पास की तहसील एवं ब्लॉक शाखों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे और संगठन के प्रांत अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे फर्म एवं संस्थाएं द्वारा निर्धारित नियमावली में संगठनात्मक दृष्टि से आवश्यक संशोधन पर चर्चा कर निर्णय लेंगे। जिसमें मप्र एवं छत्तीसगढ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) विलोपन किए जाने। एक जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक 32 माह के एरियर केन्द्र सरकार के परिपत्र 12 मई 2017 के अनुसार भुगतान किया जाए। एक जनवरी 2016 के पूर्व के पेंशनर्स के पेंशन पुनर्निर्धारण 2016 से 31 मार्च 2018 तक 27 माह का एरियर तथा आयुष्मान योजना का लाभ पेंशनर्स को देने के संबंध में चर्चा कर ध्यान आकर्षण का निर्णय लिया जाएगा। केंद्रीय पेंशनरस की भांति राज्य के पेंशनर्स को भी एक जुलाई 2023 से चार प्रतिशत महंगाई राहत स्वीकृत किया जाए।