अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में धर्म गुरुओं की बैठक आयोजित

गौरी सरोवर के किनारे होगा प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन

भिण्ड, 15 जनवरी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में जिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों के संबंध में समस्त धर्म गुरुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्रीय सांसद संध्या राय वर्चुअली उपस्थित रहीं। साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, सुनील बाल्मीकि सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं धर्मगुरू उपस्थित रहे।
सांसद संध्या राय ने अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में जिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि श्रीराम प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 15 से 22 जनवरी तक प्रत्येक मन्दिर में स्थानीय भजन मण्डलियों द्वारा भजन कीर्तन, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, प्रभात फेरी, कलश यात्रा सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाने तथा जिले के समस्त मन्दिरों में दीप प्रज्जवलित करवाए जाने की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुख कार्यक्रम गौरी सरोवर के किनारे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी सीएमओ और सीईओ जनपद को शासन के निर्देशानुसार सभी तैयारियां पूर्ण करने निर्देशित किया। सभी धर्म गुरुओं द्वारा आयोजन को भव्य बनाने संबंधी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए।