स्वच्छता ही सबसे बड़ी सेवा, स्वच्छता में ही भगवान का निवास है : रामदास महराज

मकर संक्रांति पर सेवा भारती ने दंदरौआधाम में चलाया स्वच्छांजलि कार्यक्रम
रासेया उत्कृष्ट विद्यालय भिण्ड एवं आईपीएस एकेडमी के छात्रों ने श्रमदान कर मन्दिर परिसर की साफ-सफाई की

भिण्ड, 14 जनवरी। जिले के सबसे बड़े धार्मिक स्थल दंदरौआधाम डॉक्टर हनुमान मन्दिर पर मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर सेवा भारती भिण्ड द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ भारती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे मन्दिर परिसर की साफ-सफाई की गई। इस अभियान में उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं एवं आईपीएस एकेडमी भिण्ड के छात्रों ने सहभागिता की। सुबह 10 बजे मन्दिर पहुंच कर चार टोलियां बनाई गईं, जिन्होंने मन्दिर के अलग-अलग सेक्टर में श्रमदान कर पॉलिथिन, कूड़ा-कचड़ा हटाकर उसे साफ-स्वच्छ बनाया। मन्दिर के गर्भगृह से लेकर मन्दिर के भीतर आंगन, गैलरी, प्रांगण सभी को पानी से धुलाई करके साफ किया। इसके बाद सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर महराज का आशीर्वाद लिया।
महामण्डलेश्वर रामदास महराज ने बताया कि भगवान ने स्वयं कहा है कि ‘निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा’ भगवान का स्वच्छता में ही वास है और स्वच्छता सबसे बड़ी सेवा है। हमें नित्य श्रमदान कर परोपकार करना चाहिए। श्रम करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, पढ़ाई में मन लगता है और व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। इसलिए जीवन में कभी श्रम से जी न चुराएं।

इस अवसर पर समाज सेवी चिकित्सक डॉ. शैलेन्द्र परिहार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, राकेश जैन, अरुण जैन, हरवेन्द्र जी, हरिओम राजावत, विष्णु सिंह, उपेन्द्र भदौरिया, आदित्य जी, डॉ. बृजमोहन, जयदीप फौजी, पार्षद भूरे राहुल यादव, अमित सिरोठिया सहित मन्दिर प्रबंधन की ओर से रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा और एक सैकड़ा से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद थे। एनएसएस एवं सेवा भारती ने महाराज का शॉल श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।