जिला अस्पताल में जन्मी 28 नवजात बालिकाओं का किया सम्मान

कलेक्टर ने नवजात बच्चियों को वितरित की बेबी किट

भिण्ड, 12 जनवरी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल भिण्ड में जन्मी 28 नवजात बालिकाओं से मिलकर उनका स्वागत किया और बालिकाओं को बेबी किट देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने नवजात बालिकाओं की माता और परिजनों से भी मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
भिण्ड जिले का लिंगानुपात कम होने के कारण राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा लिंगानुपात बढाए जाने हेतु विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा की गई इस प्रकार की पहल निश्चित रूप से बालिकाओं के लिए सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण करने में सहयोग प्रदान करेगी। कलेक्टर ने कहा कि जिला अंतर्गत केवल महिला एवं बाल विकास विभाग अपितु संपूर्ण जिला प्रशासन महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और जिले में प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह महिलाओं और बच्चियों के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जिले वासियों से आह्वान किया कि बालिका का जन्म होने पर बालिका जन्म उत्सव उत्साह के साथ मनाया जाए।
उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत जिला अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के संबंध में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम स्कूलों एवं बाल देख-रेख संस्थाओं में भी आयोजित किया गया, जिसमें गुड-टच, बेड-टच की बच्चों को जानकारी दी गई। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास संजय जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल और महिला बाल विकास विभाग का अन्य स्टाफ, जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।