युवा दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 12 जनवरी। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमेप एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत कार्यशाला का आयोजन शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव, अतिथि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बीएल मरकाम, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर के महाप्रबंधक अमित शर्मा एवं प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की अन्य स्वरोजगार मूलक योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। महाप्रबंधक अमित शर्मा ने औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। महाप्रबंधक बीएल मरकाम ने नवीन उद्यम स्थापना हेतु उपस्थित युवाओं को प्रेरित किया। सेडमेप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने युवाओं को जिले में उपलब्ध भौतिक संसाधनों पर आधारित कुटीर उद्योगों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि उपलब्ध कच्चे माल को वेल्यू एडीसन कर कई गुना अधिक लाभ कमाया जा सकता है। कार्यक्रम में लगभग एक सैकडा युवाओं ने भाग लिया।