भिण्ड, 07 जनवरी। जिले के नयागांव एवं शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानो से पुलिस ने तीन आरोपियों को कट्टा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार नयागांव थाना पुलिस को रविवार की सुबह जरिए मुखरिबर सूचना मिली कि मुहाण्ड तिराहे पर दो व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 315 बोर के दो देशी कट्टा एवं एक-एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम सिद्धांत उर्फ शिवम सिंह कुशवाह निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड एवं दूसरे ने नीलेश उर्फ कल्लू पुत्र विनोद ओझा निवासी अग्रवाल कॉलौनी भिण्ड बताए हैं। इस प्रकार शहर कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार की शाम मेला ग्राउण्ड के पीछे कम्युनिटी हॉल के पास भिण्ड से आरोपी विशाल सिंह पुत्र जनक सिंह भदौरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम भदाकुर थाना फूफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।