लोडिंग बुलेरो एवं ट्रेक्टर चोरी, मामले दर्ज

क्षतिग्रस्त कार के टायर, रिम, शॉकर, एसी सीट समक, साउण्ड, बैट्ररी इंजन भी चोरी

भिण्ड, 07 जनवरी। जिले के गोहद एवं गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अज्ञात चोर लोडिंग बुलेरो, ट्रेक्टर एवं क्षतिग्रसत कार के टायर, रिम, शॉकर, एसी सीट समक, साउण्ड, बैट्ररी इंजन चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना पुलिस को फरियादी मुकेश पुत्र देवीराम राठौर उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र.एक छतरपुरा गोहद ने बताया कि गत शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में उसकी लोडिंग बुलेरो क्र. एम.पी.30 जी.0723 घर के सामने गौडा में खडी थी, तभी कोई अज्ञात चोर घुस आया और लोडिंग बुलेरो चुरा ले गया।
वहीं गोहद चौराहा थाना पुलिस को फरियादी मनोज पुत्र रामनाथ परमार उम्र 38 साल निवासी संतर रोड धौलपुर, राजस्थान ने पुलिस को बताया कि गत दो जनवरी को उसकी कार क्र. आर.जे.11 सी.ए.6014 भारत गैस एजेंसी के पास गोहद चौराहे पर दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे उसने वहीं छोड दिया था, जब शनिवार को वह कार बापिस लेने आया तो उसमें से तीन टायर, रिम, शॉकर, एसी, सीट समक, साउण्ड, बैट्ररी, इंजन गायब थे, जिन्हें कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। वहीं फरियादी अजब सिंह सिकरवार पुत्र बटूरी सिंह सिकरवार उम्र 34 साल निवासी ग्राम छीमका, हाल भिण्ड-ग्वालियर रोड ग्राहक सेवा केन्द्र के पास गोहद चौराहा ने पुलिस को बताया कि गत नौ दिसंबर को उसने महिन्द्रा 575 लाल रंग का ट्रेक्टर क्र. एम.पी.30 ए.ए.8878 ग्राहक सेवा केन्द्र के पास मकान के बाहर खडा कर दिया था, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।