बीईओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ने किया 76 लाख 76 हजार राशि का गबन

स्वयं, मां व रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर की रकम, मामला दर्ज

भिण्ड, 30 दिसम्बर। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेहगांव के कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा कूटरचित तरीके से अपने परिजनों के खाते में 76 लाख 76 हजार 205 रुपए ट्रांसफर कर गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस खण्ड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध धारा 420, 467, 468 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव रामदास मित्तल ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि आरोपी सविन्द्र प्रताप सिंह पुत्र अमर सिंह शा. उमावि हरीक्षा गोरमी कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव में विगत एक मार्च 2019 से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ होकर कर्मचारियों के देयक संबंध कार्य करता है। उसने इस अवधि में कूटरचित तरीके से अपने एवं अपनी मां व अन्य परिजनों के विभिन्न बैंकों के खाते में कुल 73 लाख 51 हजार 476 एवं अन्य दो बैंक खातों में तीन लाख 24 हजार 729 रुपए की राशि ट्रांसफर कर गबन किया है।