परिषद की महिला सदस्य अपराध रोकने में पुलिस की मदद करें : डीएसपी थापा

भाविप की नवीन महिला इकाई शाखा जागृति की स्थापना एवं दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

भिण्ड, 03 अक्टूबर। जिले में फैले महिला अपराध, महिला उत्पीडऩ एवं घरेलू हिंसा के विरुद्ध भारत विकास परिषद की महिला शाखा जागृति को पुलिस प्रशासन की मदद हेतु आगे आना होगा। इस हेतु सदैव पुलिस प्रशासन सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। यह बात डीएसपी पूनम थापा ने भारत विकास परिषद की नवीन महिला इकाई शाखा जागृति की स्थापना एवं दायित्व ग्रहण समारोह में कही।
डीएसपी पूनम थापा ने कहा कि जिले में ग्रामीण परिवेश होने के कारण जागरुकता का अभाव है, ऐसे में 50 महिलाओं को एकत्र कर भारत विकास परिषद की महिला विंग शहर में निश्चित ही जागरुकता एवं सेवा कार्य में अग्रणी साबित होगी। राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कृष्णकांता तोमर ने महिला शाखा द्वारा कार्य में सहयोग करने की बात कही। महिला चिकित्सक डॉ. अंशु मिश्रा ने परिषद की इस नवीन महिला शाखा में स्वयं को शामिल करने की बात कही। शाखा संरक्षक डॉ. उमा शर्मा ने मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय महासचिव मुरैना से पधारे अमित जैन ने कहा कि भारत विकास परिषद ही एक मात्र ऐसा सामाजिक संगठन है जो सेवा के अतिरिक्त संस्कार पर भी बल देता है। उन्होंने बताया कि भिण्ड की यह महिला शाखा जागृति मध्य भारत उत्तर प्रांत की 20वीं शाखा है एवं तृतीय महिला शाखा है। कार्यक्रम के आरंभ में शाखा अध्यक्षा श्रीमती आभा जैन ने स्वागत भाषण देते हुए परिषद की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। तदुपरांत प्रांतीय संयोजक श्रवण पाठक ने सभी नवीन पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उनके दायित्व और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम के दूसरे चरण में विशिष्ट उपलब्धि 2021 सम्मान समारोह के दौरान डीएसपी पूनम थापा, समाजसेवी श्रीमती रमन मित्तल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ममता मिश्रा, श्रीमती कमलेश जुनेजा को सिलाई, कु. श्रेया यादव को कैन उस अलार्म में गोल्ड मेडल के लिए, कु. सलोनी जैन को कला के क्षेत्र में, कु. राखी वर्मा को बीमार पिता की सेवा के लिए सम्मानित किया गया।

नवीन महिला शाखा के पदाधिकारी

डॉ. उमा शर्मा संरक्षक, आभा जैन अध्यक्ष, दिव्या श्रीवास्तव सचिव, अरुणा पाठक कोषाध्यक्ष, ऊषा नगरिया उपाध्यक्ष, निशी गुप्ता उपाध्यक्ष, माधवी चौधरी सह सचिव, डॉ. शालिनी जैन संयोजक स्वास्थ्य प्रकल्प, निशा भारद्वाज एवं रत्ना कुशवाह संयोजक भारत को जानो, स्नेहलता भदौरिया गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, डॉ. पल्लवी यादव एवं सुषमा जैन संयोजक राष्ट्रीय समूह गान, कु. मुदिता भारद्वाज संस्कृति सप्ताह, रेखा अग्रवाल बाल संस्कार शिविर, सोनाली अग्रवाल योग प्रमुख, एडवोकेट रश्मि भदौरिया एवं शिखा चावला संयोजक सेवा प्रकल्प के दायित्व सौंपे गए हैं।