मौ एवं मालनपुर में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जयंती
भिण्ड, 25 दिसम्बर। देश के गौरव भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 99वीं जयंती भारतीय जनता पार्टी मण्डल मौ द्वारा 67 बूथ केन्द्रों पर मनाई गई। मौ नगर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए गउ एवं अस्पताल परिसर स्थित मन्दिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह के निवास पर कार्यकर्ताओं ने अटलजी की जयंती को सुशासन एवं सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिलामंत्री फरेन्द्र सिंह सिकरवार एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि फरेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहा कि अटलजी आधुनिक भारत के सच्चे निर्माता थे, उनके प्रधानमंत्री काल में देशभर में प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत जिस प्रकार गांव-गांव में सडकों का जाल बिछाया गया, इससे आज ग्रामीण अंचल की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। अटलजी भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे, वो राजनीति में ईमानदारी से जनकल्याण एवं आमजन की चिंता करने वाले राजनेता थे। इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत मण्डल महामंत्री सुल्तान मौर्य एवं आभार राजू मिश्रा ने प्रकट किया। इसके अलावा अलग-अलग पंचायतों में अलग-अलग बूथ केन्द्रों पर बूथ अध्यक्ष एवं प्रभारी की उपस्थिति में अटलजी की जयंती सेवा एवं सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई एवं सेवा कार्य किए गए।
मालनपुर में अटलजी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर दी श्रृद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर नगर परिषद मालनपुर की अध्यक्ष राजश्री मुकेश किरार एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर में फल वितरण किए और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पा भाजपा अजा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश किरार, रॉकी जैन, विष्णु गौड, धर्मेन्द्र गुर्जर आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।