अतिक्रमण से सकरी हो गई मालनपुर के मुख्य बाजार की सडक

भिण्ड, 18 दिसम्बर। मालनपुर नगर मुख्य बाजार दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के कारण निकलना भी दुश्वार हो रहा है। नगर के मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण साथ ही जगह-जगह हाथ ठेला खडे रहते हैं, जिससे दो पहिया वाहन राहगीरों परेशानी का सामना करना पड रहा है। बाजार में अतिक्रमण होने से दो पहिया वाहनों से छुटपुट घटनाएंं भी हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर के मुख्य बाजार, सब्जी मण्डी में जिम्मेदारों की अनदेखी से दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। बाजार में अधिकतर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। दो पहिया वाहन निकलना तो दूर की बात है, पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। बता दें कि 30 फुट की सडक सिकुड कर मात्र 10 फुट की रह जाती है, सब्जी दुकानदार नाले के ऊपर ही दुकान लगा लेते हैं, जिससे आवारा गौवंश से मण्डी में कई हादसे होते रहते हैं और लोग डरे समय रहते हैं।
मालनपुर नगर परिषद की अध्यक्ष रायश्री मुकेश किरार का कहना है कि जल्द अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को नोटिस दिए जाएंगे और अतिक्रमण हटाया जाएगा।