रासेयो शिविर के बौद्धिक सत्र में स्वयं सेविकाओं को दी जानकारी
भिण्ड, 13 दिसम्बर। शा. महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय इकाई शिविर के पंचम दिवस की दिनचर्या का शुभारंभ योग एवं व्यायाम से किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा शारीरिक व मानसिक विकास के लिए योग किया गया।
बौद्धिक सत्र में यातायात व परिवहन सुरक्षा के तहत डॉ. इकबाल अली ने बताया यातायात नियमों का पालन 61 फीसदी मातृशक्ति करती है और 87 प्रतिशत लोग हेलमेट का उपयोग न करने के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे शरीर के लिए भोजन जरूरी है, वैसे ही यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है, सभी को हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाने चाहिए। उन्होंने सभी स्वयं सेविकाओं को यातायात नियमों के ब्राउजर देकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। हेलमेट का अर्थ एवं उसकी उपयोगिता व उसकी सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। जयप्रकाश सर ने स्वयं सेविकाओं को उनके समय के सदुपयोग के बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि भारत में एक दिन में 300 लोग यातायात के नियमों का पालन न करने की वजह से असमय मृत्यु की गोद में चले जाते हैं, जो एक चिंता का विषय है। इसके प्रति छात्र-छात्राओं को जागरुक करना अति आवश्यक है। परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने श्रम दान किया।
प्राचार्य डॉ. आरके डबरिया के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया द्वारा सात दिवसीय इकाई शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय से प्रो. अनुग्रह दत्त शर्मा, डॉ. साधना सिंह, डॉ. रेखा सुमन, डॉ. हर्षद मिश्रा, प्रो. आलोक मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, प्रो. शिवप्रकाश नरवरिया, प्रो. वंदना, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, प्रो. अंबुजा गुप्ता, प्रो. राधाकृष्ण शर्मा आदि समस्त स्टाफ एवं आधा सैकडा स्वयं सेविकाओं ने के कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कर अपना योगदान दिया।