भिण्ड, 12 दिसम्बर। अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड को निर्देशित किया है कि 17 दिसंबर को राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन जिले में सात परीक्षा केन्द्रों पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी अभ्यर्थी का आकस्मिक रूप से स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एक मेडीकल टीम सहित एम्बूलेंस की व्यवस्था की जाए। 17 दिसंबर को सुबह सात बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जिला कंट्रोल रूम पर पर्याप्त दबाईयों सहित मेडीकल टीम सहित एक एम्बूलेंस उपलब्ध रहें।
परीक्षा सामग्री केन्द्र तक पहुंचाने, वापिस जमा कराने एवं परीक्षा केन्द्र पर निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त
अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री ने 17 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को परीक्षा सामग्री परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने, वापिस कोषालय में जमा कराने एवं परीक्षा केन्द्र पर निगरानी हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड के लिए तहसीलदार गोरमी मनीष दुबे एवं आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेय को नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार परीक्षा केन्द्र शा. उत्कृष्ट उमावि लश्कर रोड भिण्ड पर तहसीलदार लहार उदय जाटव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी संजय जैन, परीक्षा केन्द्र शा. मलवा कन्या उमावि भिण्ड पर एसडीएम लहार नवनीत शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी गंभीर सिंह तोमर, परीक्षा केन्द्र शा. बुनियादी माध्यमिक विद्यालय भिण्ड पर तहसीलदार अटेर राजकुमार नागौरिया, डीपीसी भिण्ड ब्योमेस शर्मा नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्र शा. उमावि क्र.दो भिण्ड पर नायब तहसीलदार मौ पवन चंदेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी, परीक्षा केन्द्र जैन महाविद्यालय वाटरवक्र्स रोड भिण्ड के लिए एसडीएम रवि मालवीय, जीएमडीआईसी भिण्ड बीएल मरकाम एवं परीक्षा केन्द्र शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड के लिए एसडीएम गोहद अंकुर गुप्ता व प्राचार्य आईटीआई योगेश शर्मा को नियुक्त किया गया है।
रिजर्व में नायब तहसीलदार भिण्ड रूपमा गुप्ता एवं नायब तहसीलदार पीपरी राकेश कुमार इमले को रखा गया है। उक्त अधिकारी ब्रीफिंग 15 दिसंबर को दोपहर दो बजे कलेक्टर सभागार में उपस्थित होंगे तथा 17 दिसंबर को सुबह सात बजे जिला कोषालय भिण्ड पर उपस्थित होकर दोनो पालियों की परीक्षा के प्रश्न पत्र आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाने एवं परीक्षा केन्द्र से परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाएं वापस जिला कोषालय भिण्ड में जमा कराने से लेकर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उत्तरदाई होंगे।