निर्माण श्रमिकों के बच्चों को श्रमोदय विद्यालयों में कई तरह की सुविधाएं

भिण्ड, 07 दिसम्बर। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में तथा भवन व अन्य सनिर्माण कर्मकार के रूप में पंजीकृत श्रमिकों के पाल्यों को श्रमोदय विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है। इस वर्ष की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को संपन्न होगी। प्रवेश उपरांत छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की सुविधा प्रदान की जाती है। श्रमोदय विद्यालय भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इन्दौर आदि जगह पर संचालित हैं। यह जानकारी सहायक संचालक लोक शिक्षण भोपाल ने दी है।
सहायक संचालक लोक शिक्षण भोपाल ने बताया कि श्रमोदय विद्यालयों में सीबीएससी पाठ्यक्रम आधारित अध्यापन कार्य कराया जाता है, छात्र-छात्राओं के लिए उच्च कोटि की और पृथक-पृथक आवास व्यवस्था होती है, इनमें छात्रों के लिए पुरुष वार्डन एवं छात्राओं के लिए महिला वार्डन होते हंै। छात्र-छात्राओं को पृथक-पृथक मेस होता है, इनमें निर्धारित मेन्यु के अनुसार स्वादिष्ठ एवं गुणवत्तायुक्त नाश्ता, भोजन प्रदाय किया जाता है। विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य की देखभाल हेतु पृथक-पृथक महिला एवं पुरुष चिकित्सक की व्यवस्था होती है, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होता है। इस हेतु विद्यालयों को स्वास्थ्य सेवा प्रदायकर्ता चिकित्सालय से विधवत अनुबंध किया जाता है।
विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं नि:शुल्क गणवेश प्रदाय किया जाता है। संपूर्ण विद्यालयों की सफाई एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से सुनिश्चित की जाती है एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हंै। पाठ्येत्तर गतिविधियों के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विद्यालय में स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जाता है एवं गुणवत्तायुक्त कंप्यूटर एवं अन्य प्रयोग शालाएं स्थापित हैं। उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालयों में कार्य योजना बनाकर निदानात्मक गतिविधियां एवं रात्रिकालीन कक्षाएं संचालित होती हंै। छात्र-छात्राओं के प्रगति प्रतिवेदन के लिए समय-समय पर पालक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। ठण्ड के मौसम में छात्र-छात्राओं को सोलर पेनल्स के माध्यम से गर्म पानी प्रदाय किया जाता है।