निर्वाचन व्यय लेखा मिलान व सार विवरण प्रस्तुत करने हेतु प्रशिक्षण कल

भिण्ड, 06 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने सभी प्रत्याशियों से कहा है कि अंतिम व्यय लेखा व सार विवरण प्रस्तुत करने से पूर्व आठ दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक जिला पंचायत सभागार भिण्ड में लेखा मिलान व अंतिम व्यय लेखा सार विवरण प्रस्तुत करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया है, जिसमें निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका, व्यय व प्राप्ति के प्रमाणक (वाउचर), बैंक पासबुक अभिलेखों का लाया जाना अनिवार्य है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आपको/ आपके निर्वाचन व्यय लेखा अभिकर्ता को निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका संधारण हेतु प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। आप सभी प्रत्याशियों ने प्रशिक्षण अनुसार व्यय की गई राशियों को लेखा पुस्तिका में दर्ज कर लिया गया होगा। निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका में दर्ज व्ययों व प्राप्त राशियों के प्रमाणक भी रख लिए होंगे। प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से प्रत्येक प्रत्याशी स्वयं या उनके निर्वाचन व्यय लेखा अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे।

फोटो निर्वाचक नामावली का होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

भिण्ड। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद अजा को पत्र जारी कर कहा है कि एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संबंध में आयोग से पत्र प्राप्त हुआ है, जो पत्र के साथ आपकी ओर भेजा जा रहा है। उन्होंने संदर्भित पत्र में दिए गए कार्यक्रम एवं निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।