टीकाकरण के बाद रात को पांच माह के बच्चे को आया बुखार, हालात गंभीर

108 इमरजेंसी एंबुलेंस से जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर में कराया भर्ती

भिण्ड, 02 दिसम्बर। गोहद क्षेत्र के ग्राम ऐंचाया में पांच माह के बच्चे को टीकाकरण के बाद रात्रि में तेज बुखार आ गया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उक्त बच्चे को मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से उपचार हेतु जयरोग्य अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए पायलेट मुरारीलाल गोस्वामी ने उसे शीघ्रता से ग्वालियर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार मनीष सिसोदिया निवासी ग्राम ऐंचाया अपने पुत्र कृष्ण उम्र पांच माह को शुक्रवार सुबह टीकाकरण के लिए ले गया था, शाम के समय बालक कृष्ण को हल्का-हल्का बुखार आने लगा, परिजनों ने समझा कि शायद टीकाकरण के बाद हलका बुखार आना स्वाभाविक है, परंतु शाम सात बजे के बाद अचानक कृष्ण की तबीयत खराब होने लगी और उसे बुखार के साथ झटके भी आने लगे, परिजन तुरंत निजी साधन से बच्चे को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्चे गंभीर अवस्था को देखते हुए उस ग्वालियर अस्पताल के लिए इमरजेंसी एंबुलेंस पर फोन लगाकर रेफर की सूचना दी, मालनपुर थाना 108 इमरजेंसी एंबुलेंस क्र. एन.एस.8056 के पायलेट मुरारी लाल गोस्वामी अपने साथी ईएमटी विनय शर्मा के साथ शीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पहुंचे और वहां बच्चे की गंभीर अवस्था को देखते हुए परिजनों सहित बिना समय गंवाए शीघ्र ग्वालियर मेडिकल कॉलेज जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवा कर इलाज चालू करवाया, जिससे बच्चों को बीमारी से राहत मिल सके।