भिण्ड, 01 दिसम्बर। जिले के देहात एवं बरोही थाना क्षेत्र में गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले समने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
देहात थाने में पदस्थ आरक्षक केशव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 13 नवंबर को ग्राम नलीपुरा में जय महाकाल ईंट भट्टा के पास आरोपी गंगाप्रसाद निवासी भिण्ड ने फरियादी रमेश पुत्र श्रीराम जाटव उम्र 36 साल निवासी नालीपुरा से गाली गलौज कर उसके सिर में डण्डा मार दिया था, जिससे वह घायल हो गया था, उपचार हेतु ग्वालियर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 307, 323, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर बरोह थाना पुलिस को फरियादी अर्जुन पुत्र श्रीराम खटीक उम्र 40 साल निवासी ग्राम गौना ने बताया कि गुरुवा की शाम को पुरानी रंजिश के चलते आरोपीगण गांव में रहने वाले आरोपीगण रामराज खटीक, प्रेमदास खटीक, सुमित खटीक, कमला पत्नी प्रेमदास खटीक, मीना पत्नी रामराज खटीक ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ लात-घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।