तीन आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज

भिण्ड, 27 नवम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लालपुरा में एक विवाहित महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 306, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
एसडीओपी लहार रविन्द्र बिलावल ने जानकारी के देते हुए बताया कि गत 26 अक्टूबर को ग्राम लालपुरा निवासी अनीता दोहरे उम्र 22 साल उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी, पुलिस ने इस मामले में मर्ग क्र. 36/23 दर्ज कर जांच में लिया था, जांच के दौरान पुलिस पता चला कि मृतिका के सुरालीजन श्रीकांति निवासी ग्राम टेहनगुर, चन्द्रशेखर दौहरे एवं रामधनी दौहरे निवासीगण ग्राम लालपुरा लहार द्वारा मरने के लिए उकसाया गया था। जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आत्म हत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।