मेहदौली में खैरापति सरकार हनुमान मन्दिर पर हुआ दिव्य दरवार का आयोजन

भिण्ड, 25 नवम्बर। खैरापति सरकार हनुमान मन्दिर परिसर ग्राम मेहदौली में शनिवार को दिव्य दरवार आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र सहित दूर दराज के सैकडों श्रृद्धालुओं ने भाग लिया।

दिव्य दरवार में पवनसुत हनुमानजी की कृपा से रामनरेश व्यास महाराज रनियापुरा सेवढा जिला दतिया द्वारा पीडितों की सेवार्थ उपाय बतौर पूजा अर्चना की सलाह दी। साथ ही दर्द से पीडितों को तुरंत लाभ प्राप्त हुआ। आज के दिव्य दरवार में चिंतामन प्रजापति, दशरथ कुशवाह, रामप्रकाश, अवधेश शर्मा मेहगांव, सरला देवी, सिल्पी जादौन मानहड, राधामोहन शर्मा, प्रमोद मिश्रा गोहद, गिरजा शंकर कोंहार, वर्षा राहुल थापक सहित सैकडों भक्तों ने खेरापती हनुमान जी के दर्शन लाभ लिया और दिव्य दरवार में साक्षी भाव से अपनी अपनी समस्याओं के निदान हेतु अर्जी लगाकर निदान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाराज के शिष्य रामनरेश तिवारी, सेबक स्वार्तिक शर्मा, कार्यक्रम आयोजक मन्दिर पुजारी श्यामचरण दास, केशव प्रसाद व्यास, अजय तिवारी, ब्रजदत्त मिश्रा, रामनिवास उपाध्याय, अजय कुमार उपाध्याय, राजेश चुरारिया, बंटी ओझा आदि मौजूद रहे।