आलमपुर में भारी पैमाने पर हो रहा पानी बर्वाद

भिण्ड, 24 नवम्बर। नगर परिषद आलमपुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी के चलते आलमपुर नगर में विगत कई महीनों से भारी पैमाने पर पीने का पानी बर्वाद हो रहा है। लेकिन इस ओर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नगर के लोगों ने बताया कि आलमपुर नगर में जल आवर्धन योजना के अंतर्गत नवीन पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है और नगर में पानी प्रदाय हेतु नवीन पाईप पाइन बिछाई गई है। जिसके माध्यम से नगर के लोगों को नवीन नल कनेक्शन दिए गए है। लेकिन जल आवर्धन योजना का काम कर रहे लोगों ने आलमपुर नगर के कई गली मोहल्ला में पानी प्रदाय के लिए बिछाई गई पाइप से लोगों को लेजम (प्लास्टिक पाइप) के माध्यम से नवीन नल कनेक्शन तो दे दिए हैं, लेकिन नगर के कई गली मोहल्ला में टोटियां नहीं लगाई। जिसके कारण पानी प्रदाय होने के दौरान इन नल कनेक्शन (लेजम) से घण्टों पानी बहता रहता है। जिससे आलमपुर नगर में भारी पैमाने पर पानी बर्वाद हो रहा है। ज्ञात हो कि जल आवर्धन योजना के तहत रतनगढ़ माता मन्दिर के पास स्थित सिंध नदी से पाइप लाइन के माध्यम से पानी फिल्टर कर आलमपुर नगर में लाने की योजना पर पिछले कुछ वर्षों से काम चल रहा है, जो पूर्ण हो चुका है। लेकिन इस योजना के अंतर्गत नगर के लोगों को दिए गए नल कनेक्शन में से अनेक गली मोहल्ला में लगे नल आज भी टोटियां विहीन हैं और उनके दरवाजे पर केवल लेजम पडी हुई है।