भूरे का पुरा से किशोरी अगवा, संदेही के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 21 नवम्बर। एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भूरे का पुरा से एक किशोरी के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर संदेही के विरुद्ध धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बालू उर्फ हरवीर पुत्र खच्चू आदिवासी उम्र 36 साल निवासी ग्राम नेथनपुरा जिला गुना, हाल ग्राम भूरे का पुरा ने पुलिस को बताया कि गत 24 अक्टूवर को उसकी 12 वर्षीय पुत्री बिना बताए कहीं चली गई, जो बापिस नहीं लौटी। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसकी पुत्री को मोहरू आदिवासी निवासी शिवपुरा बहला-फुुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।