सुरक्षा की दृष्टि से अटेर, भिण्ड एवं लहार में प्रत्याशियों को सर्किट हाउस में बैठाया

भिण्ड, 17 नवम्बर। भिण्ड जिले में शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग संपन्न कराने के दृष्टि से प्रशासन ने जिले की अटेर, भिण्ड एवं लहार विधानसभा क्षेत्र के कुछ प्रत्याशी को सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय सर्किट हाउस में बैठा लिया।

मेहगांव मानहड गांव की पोलिंग पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया था। जिससे वे चोटिल हो गए थे। जिसकी सूचना मिलने पर जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जिले की भिण्ड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी, बसपा प्रत्याशी संजीव सिंह कुशवाह एवं भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह कुशवाह, अटेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविन्द सिंह भदौरिया एवं उनके बडे भाई देवेन्द्र सिंह भदौरिया, कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुन्नासिंह भदौरिया सहित कई प्रत्याशियों को सुरक्षा की दृष्टि से 17 बटालियन के भिण्ड समर हाउस में बैठा लिया गया। उधर लहार में एएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान सम्हालते हुए लहार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गोविन्द सिंह, भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा गुड्ड एवं बसपा प्रत्याशी रसाल सिंह को सुरक्षा की दृष्टि से लहार रेस्ट हाउस में बैठा लिया था।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा के किसी भी प्रत्याशी को नजर बंद/ हिरासत में नहीं रखा गया है। केवल उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय रेस्ट हाउस में बैठाया गया है और उनके लिए चाय व नाश्ते की व्यवस्था की गई है।