1476 मतदान केन्द्रों पर पारदर्शिता के साथ हुआ चुनाव संपन्न
भिण्ड, 17 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक असित यादव ने भिण्ड की जागरुक जनता को धन्यवाद दिया है, भिण्ड के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो चुका है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि भिण्ड की जागरुक जनता ने अपना परिचय दिया है, यह हम सबके लिए एक आशा का भाव है मतदान के दौरान सब जगह शांति रही और आम जनता ने पूर्ण सहयोग निष्पक्षता के साथ मतदान किया है। मतदान के इस महापर्व में आम जनता ने भाग लेकर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है भिण्ड की जागरुक जनता को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर और एसपी ने पांचों विधानसभा के सभी प्रत्याशियों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है और पोलिंग पार्टियों को भी बिना किसी समस्या के मतदान कराने में सुविधा भी रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार इस बार मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक के लिए रखा गया था। इससे मतदान प्रतिशत भी बढा है। पुरुष और महिलाओं ने समान रूप से मतदाता होने का फर्ज निभाते हुए मतदान किया है, इस बार युवा मतदाताओं ने भी बडी संख्या में भाग लेकर मतदान किया, यह लोकतंत्र के एक मजबूत स्तंभ के लिए बहुत जरूरी भी था।