आईटीआई कॉलेज से हुआ मतदान सामग्री का वितरण
जिले में 1243 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी, सीएपीएफ की 29 कंपनी तैनात रहेंगी
भिण्ड, 16 नवम्बर। भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा में मतदान के लिए गुरुवार सुबह से मतदान सामग्री का वितरण आईटीआई कॉलेज भिण्ड से किया गया। मतदान सामग्री लेकर मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने आईटीआई कॉलेज परिसर में मतदान वितरण सामग्री का निरीक्षण किया और सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियम, एडीएम राजकुमार खत्री, एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1476 मतदान केन्द्र गठित किए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर में 288 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड में 296 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार में 296 मतदान केन्द्र, विधानसभा 12-मेहगांव में 320 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद में 276 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में से 569 मतदान केन्द्र क्रिटिकल चिन्हित किए हैं और 188 वल्नरेबल मतदान केन्द्र हैं। जिला प्रशासन द्वारा इन मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके इसके लिए प्रशासन ने मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। 1243 मतदान केन्द्रों पर वैबकास्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही 178 सेक्टर अधिकारी एवं 178 थाना मोबाइल दल गठित किए गए हैं।