आप लोग निर्भीक और निष्पक्ष होकर करें मतदान, प्रशासन है आपके साथ : बगाटे

भिण्ड, 14 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के लिए लहार विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक कान्हूराज एच. बगाटे ने मंगलवार शाम क्षेत्र के आलमपुर के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों और जिला स्तरीय नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही मतदाताओं से बगैर डरे हुए दबाव में आए बिना मतदान करने की अपील की।
प्रेक्षक कान्हूराज एच. बगाटे सबसे पहले गेंथरी पहुंचे और इसके बाद आलमपुर के शा. कन्या हाईस्कूल पर बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद बीएलओ से जानकारी ली एवं मतदान केन्द्र के बाहर मौजूद मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें मतदान का महत्व बताकर निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपको डराता या धमकाता है या दबाव बनाता है, तो आप लोग बगैर डरे हमें सीधा सूचित कर सकते हैं। इसके बाद प्रेक्षक ने बिडरा और भडेरी पहुंचकर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद बीएलओ एवं मतदाताओं से चर्चा कर पूर्व में हुए मतदान की स्थिति जानी एवं आगामी चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए कहा। प्रेक्षक ने भडेरी गांव में घूमकर महिलाओं से भी चर्चा कर बगैर किसी लोभ-लालच के किसी के बहकावे में आए बगैर मतदान करने की अपील की।
उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ से कहा कि मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया के साथ पीडब्ल्यूडी मतदान को लेकर गंभीर रहने के आदेश दिए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र राजौरिया, कमलेश झा, नरेश सोनी, धर्मेन्द्र फडनीस, अरविन्द झा, सुनीता त्रिपाठी, धर्मेन्द्र परिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।