पौधारोपण ही नहीं, अपितु पौधों की देखरेख भी जरूरी तभी बनेंगे वृक्ष : आजाद

नव वसुंधरा जन कल्याण फाउण्डेशन द्वारा नक्षत्र वाटिकाओं में चलाया जा रहा है सफाई अभियान

भिण्ड, 08 नवम्बर। नव वसुंधरा श्रृंगार जन कल्याण फाउण्डेशन द्वारा भिण्ड जिले के ग्राम कोषण में सन 2020 में स्थानीय देवी मां कोषण वाली माता मन्दिर परिसर में लगाई गई नक्षत्र वाटिका में बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुनरीक्षण किया गया और सफाई अभियान चलाया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेकृष्ण शर्मा आजाद ने नक्षत्र वाटिका के पुनरीक्षण के बाद बताया कि लगाए गए 27 नक्षत्र के साथ ही औषधि 200 से अधिक पौधे वृक्ष बनने की स्थिति में स्वस्थ है एवं आशा जनक गति से फल फूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से ही आज वाटिका के सभी वृक्ष स्वस्थ एवं जीवित हैं और संतोषजनक गति को उपलब्ध हो रहे हैं, इसके लिए उन्होंने नक्षत्र वाटिका प्रभारी विपिन सिंह भदौरिया एवं टिंकू सिंह भदौरिया और स्थानीय ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पौधा रोपण महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि पौधारोपण के बाद पौधों की देख-रेख और उनका संरक्षण एवं उनका वृक्ष बनाना एक बहुत बडी चुनौती है। ग्रामीणों की अपार मेहनत से आज जो पौधे वृक्ष बने हैं और कुछ बनने की स्थिति में है, इसके लिए संपूर्ण ग्राम वासियों का पूरे संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया।
संगठन के पदाधिकारी आशुतोष शर्मा गुरुदास ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर हम सभी अपने घर दुकान मकान आदि स्थानों पर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई इत्यादि कार्य कर रहे हैं एवं घर को सुरक्षित तरीके से सजाने का कार्य कर रहे हैं, ठीक इसी प्रकार से फाउण्डेशन द्वारा संपूर्ण जिले में स्थापित नक्षत्र वाटिकाओं में सफाई अभियान चला रहा है, क्योंकि वर्षा ऋतु में अनेक प्रकार की खरपतवार उत्पन्न हो गई थी, जिसको फावडा और खुरपी के माध्यम से साफ किया गया, जो पौधे सूख गए थे उनके स्थान पर नए पौधे स्थापित किया गया। पूर्व में वहां जो पौधे लगाए गए थे, वह छाया एवं फल प्रदान कर रहे हैं।
संगठन के पदाधिकारी आशुतोष शर्मा गुरुदास, जलसिंह राजावत ने स्थानीय प्रसिद्ध देवी माता मन्दिर के संत महात्माओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से अर्जुन, अनार इत्यादि के पौधों का वाटिका में रोपण किया गया। गांव में सभी लोग प्रसन्नचित्त दिखाई दिए तथा सफाई अभियान में गांव वालों ने भी बढ-चढकर कर हिस्सा लिया।