कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने किया जनसंपर्क
भिण्ड, 08 नवम्बर। अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत सत्यदेव कटारे ने बुधवार को ग्राम उदोतगढ से अपना जनसंपर्क दौरा शुरू किया। उन्होंने उदोतगढ से चलकर कोडर, कुशवाहा का पुरा, रोहिन्दा, अर्जुनपुरा, बजरिया, बगला, तलिया, कछपुरा, ताल का पुरा, पचौरी का पुरा, मतीपुरा, बूढनपुर, मोधना, छोन्दा, खेरा, शुक्लपुरा, खडीत, अहरौली घाट में जनसंपर्क किया। कटारे ने अपने जनसंपर्क क्षेत्र में जाकर लोगों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत सत्यदेव कटारे ने कहा कि अटेर के परिवार के लोगों द्वारा मेरा सदैव साथ दिया, इस क्षेत्र की जनता ने मुझे कभी नेता के रूप में नहीं बल्कि बेटे के रूप में मुझे आशीर्वाद दिया, जिसका मैं जीवन भर ऋणी रहूंगा, इन पांच सालों में अटेर क्षेत्र को भ्रष्टाचार की भेंट चढा दिया, अटेर विधानसभा में ट्रांसफर उद्योग जमकर चला लेकिन अब आप सभी के आशीर्वाद से यहां से कांग्रेस की इतनी बडी जीत होगी जो चंबल संभाग में सबसे बडी जीत होगी।