भिण्ड, 02 नवम्बर। जिले के लहार, गोहद चौराहा एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग तीन हजार रुपए नगदी बरामद की उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि में लहार थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि वार्ड क्र.15 कारस देव वाली गली लहार में कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर जुए के फड पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 1340 रुपए नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम नरेश, राजकुमार निवासीगण लहार, सुनील दौहरे, पवन शर्मा, जोरू पुत्र भगवान दास, भानू पुत्र नरेश जाटव, बबलू दौहरे निवासीगण वार्ड क्र.15 सिद्धेश्वरी मन्दिर के पास लहार बताए हैं। इसी प्रकार गोहद चौराहा थाना पुलिस ने रुस्तम जाटव के मकान के सामने ग्राम जगन्नाथपुरा में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण हरीसिंह जाटव, मनोज सगर, राजकुमार जाटव, नरेन्द्र जाटव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश की एक गड्डी एवं 740 रुपए नगदी बरामद की है। उधर मालनपुर थाना पुलिस ने काली माता का मन्दिर एसआरएफ फ ैक्ट्री के पीछे समता नगर में हारजीत का दांव लगा रहे आरोपीगण देवेन्द्र पुत्र जयचन्द्र बाल्मीक उम्र 34 साल, हरिओम पुत्र गोपाल बाल्मीक उम्र 32 साल, जसवंत पुत्र शंकर बाल्मीक उम्र 50 साल, लाखन पुत्र ओमप्रकाश बाल्मीक उम्र 30 साल निवासीगण वार्ड क्र.11 समता नगर मालनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 910 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है।