भिण्ड, 29 अक्टूबर। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत बनखण्डी हनुमान मन्दिर के पास ग्राम देवरी से पुलिस ने एक आरोपी को कट्टा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम देवरी में बनखण्डी हनुमान मन्दिर के पास एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजू पुत्र रतीराम दोहरे उम्र 49 साल निवासी ग्राम धर्मपुरा, थाना रावतपुरा बताया है।
कट्टा सहित युवक गिरफ्तार
पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाली मोड से पुलिस ने एक युवक को कट्टा सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए) आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पाली मोड पर एक युवक बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आलोक पुत्र विश्वनाथ सोनी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाली बताया है।