जिपं सीईओ ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

भिण्ड, 15 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में जिलेभर में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस अभियान के तहत सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप मनोज सरियाम द्वारा मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही गांव-गांव जाकर मतदाता जागरुकता की शपथ भी दिलाई गई।

जागा सरकार हनुमान मन्दिर पर रामकथा कल से

मौ। मौ नगर के सुप्रसिद्ध स्थल जागा सरकार हनुमान मन्दिर पर श्रीराम कथा का आयोजन 17 से 23 अक्टूबर तक किया जा रहा है। जिसमें पं. धनवंतरी दास महाराज वृंदावन धाम एवं परीक्षित के रूप में विमला देवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह यादव फौजी लोहारपुरा मौ होंगे। समस्त भक्तों से अपील है कि कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लें।