मालनपुर के लोगों को एक साल में मिलेगी पानी की समस्या से निजात

भिण्ड, 15 अक्टूबर। नगर परिषद मालनपुर के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और एक किमी दूर साइकिल, मोटर साइकिल एवं पैदल चलकर पानी लाने पर मजबूर हैं। लेकिन मालनपुर नगर परिषद को 14 करोड 98 लाख की नल-जल योजना का शिलान्यास भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह और द्वारा किया जा चुका है। कार्य की शुरुआत लगभग हो चुकी है, एक साल में यह कार्य पूर्ण होना है। नगर वासियों को पानी घर में टोटी से मिलने लगेगा। मालनपुर नगर परिषद की आबादी लगभग 20 हजार के करीब है। यहां के निवासी लगभग 15 साल से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। अब उनको एक आशा किरण नजर आई है, क्योंकि नल-जल योजना के लिए पानी कुतवार डेम से लाइन बिछाकर लाया जाएगा।