भारत की सभ्यता संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिला कर रहेंगे : पीयूष गोयल

भिण्ड, 08 अक्टूबर। मप्र के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भाजपा विदेश विभाग द्वारा ‘एमपी वियोंड बाउंड्रीज एनआरआई’ वर्चुअल मीट मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं राष्ट्रीय प्रभारी विदेश विभाग डॉ. विजय चौथाईवाले की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई। विदेश विभाग प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल ने अपने स्वागत भाषण से एनआरआई वर्चुअल मीट की शुरुआत की।
इस एनआरआई वर्चुअल मीट में विश्व के करीब 35 से अधिक देशों जैसे जापान, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, यूके, यूएई, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर, तंजानिया, डेनमार्क, न्यूजीलैंड, पोलैंड आदि में मप्र के रहने वाले प्रवासी भारतीय, ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी विदेश विभाग की अंतर्राष्ट्रीय कोर टीम के सदस्य एवं मध्य प्रदेश कोर टीम के सदस्य प्रदुमन इंग्ले, डॉ. रितेश जैन, डॉ. राहुल जैन, गौरव गोहद शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि भारत के नागरिक विश्व के अलग-अलग देशों में रहकर अपनी सभ्यता और संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिला रहे हैं तथा अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि आज पूरा विश्व भारत के साथ मिलकर आगे बढने के लिए आतुर है। इसका कारण यह है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में आर्थिक मोर्चे पर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। यह भारत सरकार के राजनयिक प्रयासों का ही नतीजा है। देश के साथ-साथ प्रदेश भी आगे बढ रहे हैं आज जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां हो रहे विकास कार्यों ने प्रदेशों की दशा और दिशा को बदला है।
अगर मप्र की बात की जाए तो 2003 से पहले जहां प्रदेश बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था, लेकिन भाजपा सरकार के प्रदेश में आने से परिवर्तन की लहर दौड पडी। आज भारत की जीडीपी में मप्र का योगदान 3.6 प्रतिशत से बढकर 4.6 प्रतिशत हुआ है। जीडीपी बढकर 9.76 लाख करोड रुपए से 11.69 लाख करोड रुपए हुई है। मेरा आप सभी से कहना है कि आप विगत 15 से 20 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा जनहित में किए गए कायों को अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचाने का प्रयास करें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके यह छोटे-छोटे प्रयास बहुत कारगर साबित होंगे।
भाजपा के विदेश विभाग राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने अपने संबोधन में कहा कि मप्र के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विदेश विभाग के सदस्य पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विजय ने मुख्य अतिथि पीयूष गोयल से चर्चा करते हुए बताया कि मप्र के एनआरआईज विधानसभा चुनाव के लिए मप्र आकर जमीनी स्तर पर भी कार्य करेंगे और फिर इस बार भाजपा सरकार के संकल्प को पूरा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। विदेश विभाग प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल ने बताया कि मप्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विदेश विभाग की टीम पूरी सक्रियता के साथ निरंतर कार्य कर रही है और आगे की रुपरेखा तैयार कर उसके क्रियान्वयन में जुटी हुई है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से हम केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य बडी ही सक्रियता के साथ कर रहे हैं।
इसी क्रम में विदेश विभाग के कार्यों से अवगत करते हुए उन्होंने बताया कि मप्र की सकारात्मकता को विश्व के अनेक देशों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विदेश विभाग द्वारा ‘मप्र पॉजिटिव’ मासिक पत्रिका निकाली जा रही है, जिसमें राज्य सरकार, संगठन और विदेश विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है। जो ईमेल, वाट्सऐप एवं सोशल मीडिया के जरिए विदेश में रह रहे एनआरआईज तक पहुंचाई जा रही है। मप्र के एनआरआईज के स्थानीय परिजनों के साथ प्रदेश की बात, एनआरआई परिवारों के साथ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश के मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बोट एमपी कॉलिंग अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा सरकार का समर्थन करने वाले वीडियो संदेश के माध्यम से जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा सरकार द्वारा विगत 20 वर्षों में प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है। जिसे स्वयं देश और प्रदेश की जनता ने देखा है और यही कारण है कि मप्र में ‘फिर इस बार भाजपा सरकार’। विदेश विभाग प्रदेश सह-संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता ने मुख्य अतिथि पीयूष गोयल, डॉ. विजय चौथाईवाले, विदेश से जुडे एनआरआई एवं सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद प्रेषित किया।