भिण्ड, 04 अक्टूबर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत श्रीराम नगर अटेर रोड निवासी एक किशोरी के साथ छेडख़ानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 354(घ) भादंवि एवं 7/8, 11/12 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार श्रीराम नगर अटेर रोड भिण्ड निवासी किशोरी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह सीएम राईज स्कूल कॉटनजीन स्कूल भिण्ड में वह पढऩे गई थी, तभी आरोपी चिराग सिकरवार निवासी वाटर वक्र्स भिण्ड ने उसका पीछा किया और बुरी नीतय से छेडख़ानी की।