स्काउट गाइड एवं एनएसएस ने की विद्यालय परिसर में साफ-सफाई
भिण्ड, 02 अक्टूबर। शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई और सर्वधर्म प्रार्थना में राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड एवं स्कूल के छात्रों सहित स्टाफ के सदस्यों ने सहभागिता की। इस अवसर पर एडीपीसी एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सत्यभान सिंह भदौरिया, प्रभारी प्राचार्य सतेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला संगठक स्काउट गाइड अतिबल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर, स्काउट संघ के अध्यक्ष शोभित अग्रवाल, जिला सचिव प्रदीप चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की, जिसमे छात्रों, स्वयं सेवकों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय को पॉलिथिन मुक्त किया। तत्पश्चात एक साथ बैठकर बापू एवं शास्त्रीजी की प्रतिमा पर पुष्प चढाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर श्रृद्धांजलि दी गई और सभी ने एक साथ सर्वधर्म प्रार्थना की।
इस अवसर पर एडीपीसी भदौरिया ने कहा कि गांधीजी और शास्त्री जी का जीवन हमारे लिए प्रेरणीय है, वे हमारे आदर्श हैं, छात्र उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें। सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि बापू आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उस समय थे। कवि कौशलेन्द्र कौशल ने कविता के माध्यम से गांधीजी और मेरी माटी मेरा देश पर प्रकाश डाला। शोभित अग्रवाल ने कहा कि दोनों ही महानुभाव सादा जीवन उच्च विचार के प्रत्यक्ष उदाहरण थे। डॉ. गुर्जर ने बताया आज पूरा देश गांधी जयंती स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मना रहा है। गांधी जी ने पूरी दुनियां को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने स्वदेशी, ग्राम स्वराज, स्वावलंबन और स्वच्छता के दर्शन से स्वाधीनता के दौरान देश का नेतृत्व कर जनजागरण किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रचारक सत्येन्द्र सिंह कुशवाहा, जिला सचिव प्रदीप सिंह चौहान, रिश्मा भदौरिया, रिंकी तोमर, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, कौशलेन्द्र सिंह राजावत, स्काउट प्रभारी राघवेन्द्र शर्मा, नम्रता ओझा, राहुल बघेल, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, रानू चौधरी, सुमित पवैया, अंशिका मिश्रा, युवराज, ऋतिक, अतुल भारद्वाज, शिवनंदिनी, प्रिया, ऋतु, प्रियंका, मोहिनी, तुलसी, सरस्वती, हर्षित कुलदीप, नमन आदि मौजूद थे।