अनुविभागीय एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हों : कलेक्टर

फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु रौल प्रेक्षक द्वारा समीक्षा बैठक 27 को

भिण्ड, 24 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की समीक्षा हेतु रोल प्रेक्षक डॉ. ई रमेश कुमार आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण संचालनालय मप्र भोपाल का तृतीय दौरा 27 सितंबर को प्रस्तावित है। जिसमें दोपहर 11 बजे कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में रौल प्रेक्षक द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव एवं गोहद उपरोक्तानुसार निर्धारित दिनांक एवं समय पर अपने अधीनस्थ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करते हुए अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।