नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा का आयोजन कल

भिण्ड, 22 सितम्बर। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के आदेशा का अनुसार उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा 24 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में जिले को 27 हजार 435 नव साक्षरों को परीक्षा देने हेतु लक्ष्य दिया गया है। यह परीक्षा प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों में 24 सितंबर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच तक संपन्न होगी। परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे। अन्य शिक्षक परीक्षा में सहयोग करेंगे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत साक्षरता मूल्यांकन एवं संख्यात्मकता परीक्षा में शत-प्रतिशत नवसाक्षर उपस्थित होकर जिले को वर्ष 2027 तक पूर्ण साक्षर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
जिला परियोजना समन्वयक व्योमेश शर्मा ने अवगत कराया कि जिले के समस्त बीआरसीसी, खण्ड सह समन्वयक (साक्षरता) की बैठक की गई। जिसमें समस्त बीआरसीसी को निर्देशित किया गया है कि संपन्न होने वाली इस परीक्षा में नव साक्षर अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो पर सुबह 10 बजे से पांच बजे तक किसी भी समय जाकर परीक्षा दे सकते हैं। नव साक्षरों की यह परीक्षा तीन घण्टे की होगी। इस परीक्षा में लगभग अटेर 4482, भिण्ड 5388, गोहद 3980, लहार 4025, मेहगांव 4736 एवं रौन 2466 नव साक्षरों को परीक्षा दिलाने का लक्ष्य लिया गया है एवं इस परीक्षा में वे सभी असाक्षर सम्मिलत होंगे जिनके पास किसी भी प्रकार का परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाणपत्र नहीं है तथा पूर्व के नव साक्षर जिन्होंने साक्षरता अभियान के अंतर्गत प्रवेशिका पूर्ण कर सफलता अर्जित की हो। किन्तु प्रमाणीकरण नहीं किया जा सका हो, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे के द्वारा चिन्हांकित किया गया हो तथा उनकी आयु 15 वर्ष से अधिक है। साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा विद्यालय, पंचायत भवन एवं सामाजिक चेतना केन्द्र इादि का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा तिथि में परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केन्द्र पर आ सकता है। नव साक्षरों को परीक्षा केन्द्र तक लाने में अक्षर साथी, सामाजिक संस्था, वरिष्ठ नागरिक, एनएसएस, एनसीसी, जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट गाइड संगठन तथा मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्रो का सहयोग लिया जाएगा।
जिला सह समन्वयक (साक्षरता) विवेक शर्मा ने अवगत कराया कि साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा, जिसमें पढना 50 अंक, लिखना 50 अंक एवं गणित 50 अंक से विभाजित किया गया है। प्रत्येक विषय में पास होना अनिवार्य है। कलेक्टर के आदेशानुसार जिला, विकास खण्ड एवं जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय मॉनीटरिंग दल का गठन किया गया है। उक्त दल द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग की जाएगी।