जिला स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन आज व कल

भिण्ड, 22 सितम्बर। मुख्यमंत्री मप्र शासन की घोषणा के पालन में भिण्ड जिले में एमपी यूथ गेम्स आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री की उपस्थिति में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयानुसार जिला स्तरीय ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023’ में 18 खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर को व्हॉलीवॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स हॉकी एवं जूडो 17वी वाहिनी विसबल भिण्ड, टेबल-टेनिस, टेनिस एवं बैडमिंटन जीवाजी क्लब भिण्ड में, बॉक्सिंग शा. उमावि क्र.एक भिण्ड में, 24 सितंबर को खो-खो, फुटबाल, कबड्डी, वेटलिफ्टिंग, शतरंज एवं योगासन 17वी वाहिनी विस बल भिण्ड में, तैराकी प्रताप स्वीमिंग पूल भिण्ड में, मलखम्ब सेंट माईकल स्कूल भिण्ड में, कुश्ती मटिया अखाडा अटेर रोड भिण्ड में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के विकास खण्डों के चयनित लगभग 500 बालक-बालिका खिलाडी सम्मिलित होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित होने वाले लगभग 300 खिलाडी 28 एवं 29 सितंबर तक जिला ग्वालियर एवं शिवपुरी में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। संभाग स्तर पर विजेता होने वाली जिलों की पूरी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के प्रत्येक खिलाडी को क्रमश: 31 हजार, 21 हजार, 11 हजार रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तरीय समिति की देख-रेख में किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री होंगे। सदस्यों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड वीरेन्द्र तिवारी, 30वीं एनसीसी वटालियन भिण्ड कर्नल जगदीश राव, सहायक संचालक जनसंपर्क अरुण राठौर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, जिला परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक आशुतोष साहू, अधीक्षण अभियंता एमपीईबी, सचिव जिला खो-खो संघ भिण्ड प्रमोद गुप्ता, सचिव जिला कुश्ती संघ सुमेर सिंह राजावत, सचिव जिला व्हॉलीवाल संघ भिण्ड सनक सिंह राजावत, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ भिण्ड राधेगोपाल यादव, सचिव जिला कबड्डी संघ भिण्ड अरविन्द शर्मा, सचिव जिला कार्पोरेशन कबड्डी संघ भिण्ड रवि गौड, सचिव जिला बाक्सिंग संघ भिण्ड दिवाकर राजावत, बास्केटबाल, फुटबाल, हॉकी, योगासन, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, मल्लखम्ब, टेनिस, जूडो, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज के अध्यक्ष/ सचिव जिला खेल संघ जिला भिण्ड, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी भिण्ड गजेन्द्र सिंह कुशवाह को सदस्य, प्र. जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी भिण्ड जोसेफ बक्सला को सदस्य/ सचिव एवं कार्यालय प्रभारी खेल और युवा कल्याण विभाग भिण्ड रामबाबू कुशवाह को सदस्य/ सहसचिव नियुक्त किया है।