विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों निरीक्षण

कहीं विद्यालय बंद, तो कहीं शिक्षक मिले नदारत

भिण्ड, 20 सितम्बर। विकास खण्ड लहार ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी विद्यालयों का विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई विद्यालयों में समय के पूर्व ही छुट्टी कर ताला लगा मिला और कई जगह शिक्षक हस्ताक्षर कर चलते बने मिले। इसके साथ ही कई विद्यालयों में छात्र संख्या भी कम देखने को मिली।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा किए गए निरीक्षण में भारी अनियमिताएं देखने को मिलीं। जिस पर उन्होंने विद्यालय बंद और शिक्षकों के अनुपस्थिति पर कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित सभी शिक्षकों एवं समय से पूर्व बंद विद्यालयों के सभी संस्था प्रभारियों व समस्त स्टाफ का सात दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की। साथ ही सभी शिक्षकों पर कार्रवाई हेतु प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। निरीक्षण में सर्वप्रथम शाप्रावि अदलीशपुरा में 41 छात्रों में से केवल सात छात्र, शामावि अखदेवा में 160 छात्रों में 90 छात्र उपस्थित मिले एवं एमडीएम संचालित नही पाया गया, शामावि टोला में 246 छात्रों में से 80 छात्र, शामावि खजुरी में 105 में से 54 छात्र, शामावि रमपुरा में 102 छात्रों में से 36 छात्र ही उपस्थित मिले, शामावि रौनी में बिना किसी सूचना के अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, एकीकृत शामावि बीसनपुरा में राजू विश्वकर्मा एवं रामसिया बघेल रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर नदारद मिले एवं अतिथि शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे, प्रावि बागपुरा में 50 में से मात्र छह छात्र ही उपस्थित मिले, शामावि मारपुरा में दोपहर तीन बजे, डडूआ में 3.15 बजे, पीपरी में 3.25 बजे और शाप्रावि छान 3.40 बजे ही बंद पाए गए। निरीक्षण में उपस्थित कम छात्र संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालयों के संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। साथ ही अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों का 15 दिवस का मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने सभी हेडमास्टर को विद्यालय में साफ सफाई कराने, छात्र संख्या बढाने एवं शैक्षणिक गतिविधियां कराने के कडे निर्देश दिए।