ओमकारेश्वर महादेव पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व यज्ञ एवं रासलीला प्रारंभ

ओमकारेश्वर महादेव पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा व यज्ञ एवं रासलीला प्रारंभ
 मिहोना से पं.सचिन शर्मा
भिण्ड:- मिहोना नगर के बालाजी सूर्य मंदिर से गुढा जेतपुरा गांव ओमकारेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई 251 कलश यात्रा


*10 किलोमीटर दूर पैदल चले श्रद्धालु*
मिहोना से लगा हुआ ग्राम पंचायत गुढ़ा जेतपुरा गांव के समीप बना प्राचीन शिव मंदिर श्री ओमकारेश्वर महादेव पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत व यज्ञ एवं रासलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें *कथा वाचक पं श्री प्रिया शास्त्री जी महाराज वृंदावन धाम* के द्वारा सुनाई जा रही है व कथा में मुख्य यजमान श्रीमती सरला शिवपाल सिंह राजावत *उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच भोपाल है* परीक्षित श्रीमती सुनीता मान सिंह राजावत महंत रासलीला एवं भागवत के व्यवस्थापक सरपंच श्रीमती अनीता शिशुपाल सिंह राजावत एवं समस्त ग्रामवासी है
आयोजक महायोगी राज श्री राज राजेश्वरी महंत गिरी महाराज बड़े ही विशाल कलश यात्रा सारे नगर में घुमाते हुए महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंची जिसमें समस्त गांव वासी उपस्थित रहे जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया लोगों ने छतों से फूल की वर्षा की बड़ी मात्रा में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे