30 हजार की आबादी पर नहीं है आधार कार्ड सेंटर

मालनपुर के लोग 25 किमी दूर जाकर बनवा रहे आधार कार्ड

भिण्ड, 19 सितम्बर। मालनपुर नगर में एक भी आधार कार्ड सेंटर न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। भारत सरकार का नियम है कि हिन्दुस्तान में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, आधार कार्ड देश के नागरिक होने का प्रमाण है। लेकिन लोगों के लिए बडी विडंबना है कि नगर में एक भी आधार कार्ड सेंटर नहीं है। जबकि यहां की आबादी 25 से 30 हजार तक की है।
यहां बता दें कि मालनपुर नगर परिषद में सीएमओ लेवल के अधिकारी बैठते हैं, परिषद में आधार कार्ड छोड अन्य योजनाओं के लिए कर्मचारी बैठते हैं, वर्तमान में शासन की ऐसी कोई योजना नहीं है जिसका लाभ प्राप्त करने आधार कार्ड की जरूरत ना पडे। यहां तक कि बैंक खाता बीपीएल कार्ड आदि के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है, मालनपुर और आस-पास गांवों के लोगों को आधार कार्ड बनवाने व सुधार करवाने के लिए ग्वालियर जाना पडता है, लेकिन नगर में एक भी सेंटर न होने के कारण उन्हें आधार कार्ड बनवाने ग्वालियर गोले का मन्दिर या मुरार टप्पा तहसील में अपना पूरा दिन का कामकाज छोड कर लाइन में लग परेशानियों का सामना करना पडता है।