अनंतनांग के अमर शहीदों को दी श्रृद्धांजलि
भिण्ड, 16 सितम्बर। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे की सिक्स लेन की मांग को लेकर चलाए जा रहे जन अभियान के तहत ग्राम पिडौरा, ऐंतहार, पीपरी में चौपाल आयोजित की गई। जिसमें जम्मू कश्मीर के अनंतनांग जिले में आतंकी मुठभेड शहीद हुए सैनिकों को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर समाजसेवी भूतपूर्व सैनिक सुनील फौजी ने बताया कि ग्वालियर-भिण्ड हाईवे की मांग को लेकर जनता के बीच जाकर जन अभियान चलाया जा रहा है कि नेताओं से पूछो कि हाईवे सिक्स लेन कब बनेगा, अगर सत्ता घमण्डी हो और विपक्ष मूकदर्शक तो जनता को अपनी लडाई खुद लडनी पडेगी, जब नेता बोट मांगने आएं तो आंख में आंख डालकर पूछे कि जब हमारे भिण्ड के नौजवान हादसों में मर रहे थे, तब मात्र 30 फीट के हाईवे के लिए आपने क्या किया। बैठक को सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर एवं शिवबहादुर भदौरिया, जयदीप सिंह फौजी सरकार, रविकांत पराशर, समाजसेवी स्वरूप नारायण शर्मा, पूर्व सरपंच रामलखन दण्डोतिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हिरेन्द्र प्रताप सिंह पुर ने किया।
इस अवसर पर उप सरपंच भूरे पचौरी, रिंकू फौजी, अरविंद सरपंच पिडोरा, सुभाष फौजी सरपंच ऐंतहार, महेश शर्मा पचोखरा, चन्द्रकांत भारद्वाज, देवेश शर्मा, शिवशंकर शर्मा, रामसुंदर तिवारी, संदीप भदौरिया, गंगाप्रसाद राठौर, मुरारी पुरोहित, कमलेश शर्मा, दीपेन्द्र सिंह भदौरिया, श्रावण कुमार शर्मा, धीरज शर्मा, रामनिवास मुखरैया, नारायण शर्मा, रमाकांत पचौरी, अजमेर सिंह सरपंच पीपरी, दीपूसिंह लोधी, शिवराज सिंह, करू लोधी, कमल किशोर शर्मा, रविन्द्र बरुआ, देवेन्द्र शर्मा, सोनू शर्मा पिडौरा, शिवमोहन शर्मा पिडौरा, ओमकार सिंह, बिल्लू यादव नालीपुरा, भूत परिहार पुर, सेवानिवृत्त सूबेदार राजेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।