फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में निर्देश
भिण्ड, 16 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव एवं 13-गोहद (अजा) को पत्र जारी कर कहा कि बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन की कार्रवाई का सत्यापन कराया जाए तथा इस हेतु निर्धारित रजिस्टर में हस्ताक्षर लेना।
बीएलओ घर-घर जाकर दिव्यांगजन, 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की जांच करना और उनका सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें। व्हीआईपी मतदाताओं की सूची तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं तथा उन्हें सत्यापित करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी ऐसे व्यक्ति का नाम बिना उनके आवेदन के सूची से नहीं हटाया जाएं। एक ही घर में 10 से अधिक मतदाता होने पर उसकी मौके पर जाकर जांच करें। महाविद्यालय में विद्यार्थियों के आवेदन आ चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्राप्त करें। बीएलओ द्वारा भरे हुए फार्मों की आयोग निर्देशानुसार विधिवत जांच करें। वोटर कार्ड की लंबित पीडीएफ को शीघ्र वेण्डर को प्रिंटिंग हेतु भेजना। जिले को प्राप्त होने वाले वोटर कार्ड पोस्ट ऑफिस को वितरण हेतु भेजे जाते है। जिनकी सूची आपको भेजी जाती है। जिसका आप बीएलओ के माध्यम से जांच करावे कि मतदाता को वोटर कार्ड प्राप्त हो गया है। उपरोक्तानुसार निर्देशों का कडाई से पालन कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।