युवा मतदाताओं को भाया मतदान प्रक्रिया का डेमो

एडीएम एवं एसडीएम भिण्ड ने युवा मतदाताओं को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई

भिण्ड, 09, सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जागरुकता के लिए मतदाता जागरुकता वाहन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। इन वाहनों के साथ ईव्हीएम वीवीपैट मशीन लेकर दल भी पहुंच रहे हैं।

शनिवार को विधानसभा क्षेत्र भिण्ड में स्वीप प्लान के तहत आईटीआई परिसर भिण्ड में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए ईव्हीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर राजकुमार खत्री एवं एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय ने मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया, साथ ही युवा मतदाताओं को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ बारी-बारी से ईव्हीएम मशीन पर वोट डालने की प्रक्रिया देखी और स्वयं वोटिंग करके भी देखी।