भिण्ड, 09, सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु कम्युनिकेशन प्लान, आईडी कार्ड एवं सिंगल विण्डो हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी के सहयोग हेतु जिला आपदा नियत्रण एवं प्रबंधन कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सहकारिता दीपक भटनागर को टीम प्रभारी बनाया गया है। सहकारी निरीक्षक सहकारिता कमल सिंह गार्डे एवं राकेश शर्मा, एपीओ जिला पंचायत एफआर दौनेरिया टीम में रहेंगे। इसी प्रकार कम्युनिकेशन प्लान समन्वय में बीएसी अटेर नीरज पाठक के सहयोग में डीसीसीबी बैंक अल्पेन्द्र कुमार दिवाकर, जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड के सहायक ग्रेड-टू मुकेश हिण्डोलिया, माध्यमिक शिक्षक शामावि विक्रमपुरा अमित श्रीवास्तव, प्राशि शाप्रा शाला पीपर का पुरा पंकज शर्मा, शामावि रूर के माध्यमिक शिक्षक संजय कुशवाह, शाप्रामावि पुरा अतरसूमा के प्राशि रंजीत सिंह कुशवाह, शामावि महावीरगंज के माशि मनीष जोशी रहेंगे। कंट्रोल रूम समन्वय सदस्य में राघवेन्द्र सिंह चौहान, किरन राजावत को रखा गया है।