भिण्ड, 09, सितम्बर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल नोडल अधिकारी एवं प्रबंधक लोकसेवा के सहयेाग के लिए कर्मचारियों की जिला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन कक्ष में ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें एपीसी संजीव दूरभार को टीम प्रभारी एवं साथ में एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र अभय सिन्हा को रखा है। कंट्रोल रूम समन्वय सदस्य अमित यादव की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार तीन पालियों में शाप्रावि उदयनपुरा के प्राशि अजय तोमर को टीम प्रभारी एवं साथ में शामावि नदरौली महेन्द्र भदौरिया एवं शामावि सिकहाटा के दिलीप शुक्ला की सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, शा. एमएलवी भिण्ड के उमाशि अवनीश भदौरिया को टीम प्रभारी साथ में शा. हाईस्कूल मडोरी के प्राशि ऋषी तिवारी एवं शामवि मटघाना के माशि निरूपम त्रिपाठी को दोपहर दो बजे रात्रि 10 बजे तक, उमावि अटेर के उमाशि कोस्तुक रंजन को टीम प्रभारी एवं साथ में प्रावि मुकटपुरा के प्राशि गिरजेश आर्य तथा शाप्रावि नदरौली के प्राशि राजेश भारती की रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक ड्यूटी लगाई गई है।